उत्तराखण्ड
26 अगस्त 2022
एसीएमओं ने मेडिकल स्टोर पर औषधि भण्डार किये सील
हल्द्वानी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डॉ. मणि भूषण पंत के नेतृत्व में एक टीम ने दमुवाढूंगा शिवपुरी स्थित दीया क्लीनिक में जांच की। इस दौरान क्लीनिक संचालन का लाइसेंस नहीं होने व पुरानी दवा मिलने पर उसे सील कर 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने खड़िया फैक्ट्री मुखानी स्थित औषधि भंडार केआर संस इंटरप्राइजेज में भी जांच की। यहां एक्सपायरी दवाएं आदि मिले। मामले में ड्रग इंस्पेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही औषधि भंडार में ताला लगा दिया गया है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि दोनों ही संस्थानों से एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा गया है।