उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2024
ऐतिहासिक चैती मेला नौ अप्रैल से शुरू तैयारियां पूरी
काशीपुर। नगर का ऐतिहासिक चैती मेला नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियों का मेला मजिस्ट्रेट ने जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों, ठेकेदारों और पंडा परिवार के सदस्यों की बैठक लेकर नक्शे के अनुसार की व्यवस्थाएं बनाने और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अभय प्रताप सिंह और सीओ अनुषा बडोला ने बैठक लेकर मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, मां का डोला लाने वाली सड़क की मरम्मत कराने, पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और मंदिर के पूर्वी गेट पर बैरिकेडिंग लगवाने पर चर्चा की। महादेव नहर की साफ- सफाई और पानी का मुद्दा भी उठाया। एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। मेला मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं को मेले से एक दिन पूर्व ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान चैती मैदान से बाहर कोई भी दुकान नहीं लगने और वाहन सड़क पर पार्क नहीं होने के निर्देश दिए। बैठक के बाद सभी ने मेले का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। मेले में लगने वाली दुकानें के बीच में आपातकालीन स्थिति में दमकल वाहन आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान रखने के निर्देश भी दिए। वहीं डोले के आगमन और सुरक्षा को लेकर मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही होमगार्ड और स्वयंसेवियों को लगाने पर भी सहमति बनी। इस दौरान मेले की सुरक्षा के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। जिनका कंट्रोल रूम में मेले में बनी अस्थाई पुलिस थाने में रहेगा। मेला मजिस्ट्रेट और चैती मंदिर के पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में सभी श्रद्धालुओं को मां के दर्शन की लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 15 अप्रैल को मां का डोला मन्दिर परिसर में पहुंचेगा। बैठक में तहसीलदार पंकज चंदोला, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, एफएसओ गोविंद राम, एसएनए सरिता राणा, गौरव कुमार, डॉ. एमके दुम्का, मदन मोहन, केडी भारद्वाज, बीएस भंडारी, गौरव पाठक, रमेश नैनवाल आदि मौजूद रहे।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE