ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 मई 2021
ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिफ्तार
काशीपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में कोविड दवाइयों ओर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी रोकने हेतु आदेशित किया गया था जिस क्रम में काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार,सीओ अक्षय प्रल्हाद कोंडें के दिशा निर्देशन में काशीपुर कोतवाली व थाना आईटीआई पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा योजनाबध तरीके से छापेमारी कर टांडा उज्जैन तिराह पर स्थित आलिंद एंड बर्द्र्श मेडिकल स्टोर के संचालक विनीत भारद्वाज पुत्र नन्हे परसाद भारद्वाज निवासी आजाद नगर टांडा उज्जैन थाना काशीपुर उम्र 38 वर्ष को कालाबाजारी करते हुए। ऑक्सीमीटर अधिक दामों में बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। विनीत भारद्वाज द्वारा 800-1000/- रुपए की कीमत वाले 02 ऑक्सीमीटर 1580ध्- रुपए प्रत्येक के हिसाब से 3160/- रुपए के बेचे गए थे जिनके ऊपर 5200ध्-रुपए की रेट की चिट अलग से चिपकाकर लोगों को करोना के नाम से डरा कर छल कपट पूर्वक बईमानी से धोकाधड़ी कर लोकडाउन की शर्तों का उलघन्न कर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी की जा रही थी अभियुक्त विनीत भारद्वाज को उक्त ऑक्सीमीटर अली नाम के व्यक्ति द्वारा बेचा गया था जो काशीपुर क्षेत्र में ऑक्सीमीटर की अधिक दामों में सप्लाई कर रहा है! उक्त सम्बंध में थाना क़ाशीपुर में अंतर्गत धारा 420/188/269ध्270 आईपीसी ओर 51(इ) आपदा प्रबंधन अधिनियम ओर 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *