उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2023
ऑनलाइन धोखाधड़ी – अज्ञात ने खाते से निकाले 154000 रूपये
काशीपुर। नगर निवासी एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग खाते है 154000 रूपये निकल लिये। जानकारी के अनुसार काशीपुर कोतवाली को रचित अग्रवाल पुत्र श्री हरि ओम अग्रवाल निवासी प्रकाश रीजेंसी स्टेडियम रोड काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 18.07.2023 को यूपीआई/ऑनलाइन के माध्यम से वित्तीय धोखाधडी / फ्रॉड हुआ है जिससे प्रार्थी की धनराशि अलग-अलग बैंक खातों से निकल गई है घटना दिनांक 18.07.2023 समय लगभग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कुल धनराशि रूपये 154000/- निकल गई है। प्रार्थी ने तहरीर में कहा कि तीनों खातों की कुल धनराशि र 154000 जो कि निकाल ली गई है प्रार्थी को जल्द से जल्द दिलाने की अपील की है । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 भादवि में रिपोर्ट दर्ज की जांच शुरू कर दी है।