उत्तर प्रदेश
12 फरवरी 2021
ऑनलाइन नामी कम्पनी के नकली जूते बेचने वाला गिरफ्तार
गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक कारोबारी को नामी कंपनी के नकली जूते बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एनसीआर की कई जूता फैक्टरियों से जूते सस्ते दाम में खरीदकर ऑनलाइन बेच देता था। आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चलने वाली सेल में भारी डिस्काउंट दिखाकर माल बेचता था और मुनाफा कमा रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो नामी कंपनी के कुल 592 जोड़ी जूते बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक जूते की नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी एडिडास एवं नाइक की तरफ से साहिबाबाद क्षेत्र में उनकी कंपनी के नकली जूते बिक्री करने एवं भंडारण करने की सूचना मिली थी। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद श्यामपार्क एक्सटेंशन के जिंदल मार्केट स्थित शू बॉक्स दुकान के संचालक सौरभ मेहरोत्रा को पकड़ा। आरोपी जीटी रोड स्थित रजनीगंधा अपार्टमेंट में रहता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से एडिडास कंपनी के 133 जोड़ी जूते तथा नाइक कंपनी के 459 जोड़ी जूते बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर से नकली जूते खरीदकर उनकी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिक्री करता था। 400 से 500 रुपये में खरीदे हुए जूते को चार हजार रुपये तक में ऑनलाइन सेल में बेचा जाता था। कंपनी को कुछ जूतों में वापसी आने एवं गुणवत्ता की शिकायत आने पर गड़बड़ी का पता चला।