उत्तराखण्ड
21 मई 2022
ऑनलाइन बायोमेट्रिक से राशन वितरण करने में राशन डीलरों के छूट रहे पसीने
काशीपुर।। राशन कोटे की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब बायोमेट्रिक हाजिरी जरूरी कर दी गई है। काफी उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक फेल होने से लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है। ऑनलाइन बायोमेट्रिक से राशन वितरण करने में राशन डीलरों को पसीने छूट रहे हैं। इसी कारण से कई बार राशन विक्रेता और उपभोक्ताओं में तीखी नोकझोंक तक हो रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब सभी कार्डाे पर बायोमेट्रिक ऑनलाइन राशन वितरण को अनिवार्य कर दिया है। अभी बहुत से उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए है। लॉक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को ऑफलाइन राशन वितरण किया गया था।
क्षेत्र के राशन विक्रेताओं कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक अपडेट ने होने के कारण राशन वितरण करने में दिक्कतें आ रही है। जिसको लेकर लोगों से विवाद हो जाता है। समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया। राशन उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग को अभी कुछ महीने बिना बायोमेट्रिक ऑफलाइन ही राशन देना चाहिए क्योंकि अभी भी बहुत सारे कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। जबकि जिनके ऑनलाइन है भी उनको भी साइड न चलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र होना चाहिए।