उत्तर प्रदेश
26 दिसम्बर 2021
ओमिक्रॉम के बीच टलेंगे चुनाव!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश आ रही है। टीम 28 और 29 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश में रहेगी। कहा जा रहा है कि चुनाव टाले जा सकते हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी पीएम और चुनाव आयोग से अपील की है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और चुनावों को टाल दिया जाए। अब चुनाव आयोग यूपी के सभी डीएम, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करने जा रहा है। बैठक के बाद रिपोर्ट तैयार होगी जिसके आधार पर चुनावों पर आयोग फैसला ले सकता है।