उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2024
ओवरब्रिज पर सभी वाहनों को आवाजाही बन्द
काशीपुर। नगर का ओवरब्रिज अब लोगों के लिए जी का जंजाल बना गया। जहां पांच दिन पूर्व भाजपाईयों ने उक्त ब्रिज को हल्के वाहनों के लिए खुलवा कर वाहवाही लूटते हुए लड्डू बांटे । कुछ देर बाद इस खुशी का हवा निकल गयी और पुल को चार पहिया वाहनों के लिए बन्द कर दिया गया और वोटिंग होते ही पुल दो पहिया वाहनों के लिए भी आज से बन्द कर दिया। सात वर्ष में काशीपुर का एक विकास वो भी जी का जंजाल बनकर रह गया है। जहां आज फिर से प्रशासन ने पुल टेस्टिंग के नाम पर ब्रिज को अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं ब्रिज पर आवाजाही बंद करने से आक्रोशित लोगों की ब्रिज की निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी अजय शर्मा से दोपहियां वाहनों की तीखी झड़प भी हुई। बीते करीब सात साल से निर्माण हो रहे बाजपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज एक बार फिर सुरक्षा व टेस्टिंग के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं एक बार फिर से ब्रिज के बंद होने से काशीपुर की जनता जनप्रतिनिधियों को कोसती नजर आ रही है।
