उत्तराखंड
14 सितंबर 2022
औषधालय में औषधियुक्त खीर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण का कार्य 20 सितंबर से
काशीपुर | श्री राधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में शरद पूर्णिमा के दिन औषधियुक्त खीर वितरण की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें औषधालय की उन्नति के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की औषधालय के मंत्री संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा शरद पूर्णिमा की रात्रि को चंद्रमा की किरणों के बीच औषधालय में तैयार खीर को खाने के लिए यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लोग आते हैं। इसकी तैयारियों को लेकर समितियों का गठन किया जाएगा। कहा औषधियुक्त खीर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण का कार्य 20 सितंबर से शुरू हो जाएगा। उधर, औषधालय के वैद्य राकेश कुमार उपाध्याय ने कहा सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा की दूधिया किरणों की रोशनी में रखी खीर गला रोग, खांसी, फेफड़ों समेत श्वांस रोगियों के लिए रामबाण औषधि है।यहां उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, जेपी अग्रवाल, डॉ. संजीव गुप्ता, उपमंत्री कौशलेश गुप्ता, जयनंदन शर्मा, अनिल कुमार सिंह रहे।