उत्तराखण्ड
15 जून 2023
कंपनी की आड़ में फर्जी सर्वे कराकर हजारों लोगों से 2.5 करोड की ठगी
रूद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मार्केटिंग कंपनी की आड़ में फर्जी सर्वे कराकर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने वाला शातिर सरगना गिरफ्तार। एसएससी मंजू नाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी मंजू नाथटीसी ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया 10 मार्च 23 को धर्मेंद्र उर्फ अमित मालिक के खिलाफ रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. तहरीर में बताया गया की आरोपी अमित मलिक द्वारा आवास विकास रिंग रोड रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में Global India Service Digital Marketing Home Based Jcbs नाम से एक ऑफिस खोला था. ग्लोबल इण्डिया सर्विसेज का प्रचार अखबार, पम्पलेट व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम ग्लोबल इण्डिया की फेन्चाईजी देने व घर बैठे पैसे कमाने का प्रचार करने लगा था.रुद्रपुर क्षेत्र में लगभग 13 हज़ार लोगों को निशाना बनाकर अभियुक्त ने करीब 2.5 करोड़ रुपये ठगे है यह लोग यूट्यूब वीडियो से पैसा कमाने की आड़ में मल्टी लेवल मार्केटिंग का ध्ंाधा चलाते थे। अभियुक्त पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था। यह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।