कचहरी में पेड़ से हुयी जब 500 के नोटों की बारिश

कचहरी में पेड़ से हुयी जब 500 के नोटों की बारिश

Spread the love

उत्तर प्रदेश
17 सितम्बर 2021
कचहरी में पेड़ से हुयी जब 500 के नोटों की बारिश
रामपुर। नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की कचहरी में एक पेड़ से अचानक 500-500 के नोट की बारिश शुरू हो गयी। यह देखकर कचहरी में मौजूद वकील और फरियादी पेड़ के नीचे आ गये और नोट बीनने में लग गए, दरअसल रामपुर जिले की शाहाबाद तहसील में बंद वकीलों के बिस्तर से कभी खाने पीने की चीजें उठा ले जाते है परन्तु आज बंदर वकील के बिस्तर से पचास हजार रुपये की गड्डी लेकर भाग गया और पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार जिस वकील के बिस्तर से बंदरों ने रुपयों की गड्डी उठाईतो उसके आसपास किसी ने खाने-पीने वाली चीजों को डालकर रखा था, जिसके कारण बंदर इकट्ठा हुए। पेड़ से बंदरों ने नोटों की गड्डियों को खोलकर बिखेरना शुरू कर दिया। पेड़ से गिर रहे नोटों को देखकर सभी लोग दौड़ पड़े और नोटों को बटोरा। इसके बाद उन्होंने वकील को पैसे वापस दे दिए। बंदरों की इस हरकत के चलते वकील को 17 नोट कम मिले। नगर निवासी विनोद शर्मा नोटरी वकील हैं। गुरुवार को वह निजी काम के लिए रकम लेकर तहसील गए थे। बताया जा रहा है कि पांच-पांच सौ के नोटों की पचास हजार की एक गड्डी बंदर उठाकर ले गया, जिससे अधिवक्ता के होश फाख्ता हो गए। वह बंदर के पीछे भागे तो उन्हें देख अन्य वकील भी आ गए लेकिन बंदर गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वकीलों को पता लगा तो अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।अधिवक्ता ने बताया कि कुछ नोट बंदर ने फाड़ दिए। जबकि सत्तरह नोट उन्हें कम मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *