कड़ाके की ठंड में राम भत्तों की टोलियां गाजेबाजे निकाल रही प्रभात फेरी

कड़ाके की ठंड में राम भत्तों की टोलियां गाजेबाजे निकाल रही प्रभात फेरी

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 जनवरी 2024
कड़ाके की ठंड में राम भत्तों की टोलियां गाजेबाजे निकाल रही प्रभात फेरी
काशीपुर। श्री अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशीपुर वासियों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से काशीपुर क्षेत्र रामध्ुान से गुंजायमान हो रहा है। कड़ाके की ठंड में राम भत्तों की टोलियां गाजेबाजे के साथ नाचते हुए रामधुनी गाते हुए और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर समिति के तत्वावधन में भी प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें रामभत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रभात फेरी में श्री बालाजी पावन धाम मंदिर के पुजारी पं. मुकेश गिरी, अंकुर गुप्ता, एडवोकेट आदर्श, गुप्ता, नमन गुप्ता, अजय चंद्रा, अमित चंद्रा, रतन अरोरा, सतीश अरोरा, महेश चन्द्र, शंकर पेन्टर, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार सक्सेना, सौरभ शर्मा, संजीव वर्मा, विपुल शर्मा, मोनू, सुमित कुमार, अन्नू पुष्पक, छविदत्त शर्मा, अभिषेक, रुद्रदेव, अनुवंश मानव, अंकित शर्मा, विशेष कुमार, सौरभ कुमार, राजू, अंशुल कुमार, राहुल, नितिन कुमार, देवू, वीरेन्द्र ठाकुर, विष्णु, अनमोल, ममता अग्रवाल, सुषमा शर्मा, कल्पना शर्मा, चंचल अग्रवाल, ललिता, रानी, मीनाक्षी, लक्ष्मी, रेखा, उमा, प्रियंका, वंशिका, महिमा, सिद्धी, अनन्या व साक्षी आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भत्त महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *