उत्तराखण्ड
18 दिसम्बर 2022
कड़े पहरे के बीच कांस्टेबल परीक्षा सम्पन्न
काशीपुर। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार आज पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/आईआरबी/अग्निशामक परीक्षा हेतु जनपद उधम सिंह नगर में 37 परीक्षा केन्द्र पर पुलिस के कडे पहरे में सम्पन्न हुई। आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन समय प्रातः 11ः00 बजे से 13.00 बजे निर्धारित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर जनपद ने संपूर्ण परीक्षा क्षेत्र को 02 सुपरजोन व 05 जोन में बांटा गया है उक्त परीक्षा हेतु 18 सेक्टर पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए गए थे तथा 37 उप निरीक्षको को परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त किया । किसी भी अवांछित व्यक्ति को केंद्र के आसपास मौजूद नहीं रहने देने को कहा गया। परीक्षा के समय संपूर्ण केंद्र के आसपास धारा 144 सीआरपीसी लागू रहेगी।
उन्होंने केन्द्रों के पास प्रातः 7.00 बजे से 2.00 बजे तक परीक्षा केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था। साथ ही नकलचियों व उनके सहयोगियों के विरूध आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया था।