उत्तराखंड
13 अक्टूबर 2022
करवाचौथ मेंहदी मेला व दीपावली प्रदर्शनी “उमंग” सफलतापूर्वक सम्पन्न
काशीपुर | भारत विकास परिषद काशीपुर द्वारा *श्री रामलीला मैदान काशीपुर* में, *करवाचौथ मेंहदी मेला व दीपावली प्रदर्शनी* *“ उमंग”* 12 अक्टूबर 2022,बुधवार को प्रातः 11 बजे से आरम्भ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। प्रदर्शनी का उदघाटन मेरठ से पधारे रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश जी , रीजनल सचिव अजय अग्रवाल जी व सितारगंज से पधारे प्रांतिय अध्यक्ष आर के गुप्ता जी ने सामूहिक रूप से किया। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो से आये ज्वैलरी, चूड़ी, होम डेकॉर, जूती, कोटा साड़ी, गिफ्य आइटम्स, कुर्ती, वेस्टर्न ड्रेस आदि के 50 स्टाल्स आकर्षण का केंद्र रहे। महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने बताया कि परिषद के माध्यम से *उड़ान रोजागरोन्मुख प्रशिक्षण वर्ग* के अंतर्गत दो माह से लगभग 60 बालिकाएं सिलाई व ब्यूटीशियन का कोर्स सीख रही है जो अब अपनी इस प्रतिभा का व्यवसायिक प्रयोग भी कर सकती हैं ।
परिषद के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि उमंग प्रदर्शनी में निम्न
कार्यक्रम प्रमुखता से प्रदर्शित हुए –
✡️महिला सशक्तिकरण हेतु, मेंहदी कला की जानकर,समाज की पूर्व निर्धारित बालिकाओं को, मेंहदी का समस्त शुल्क, सीधे उन्हें ही प्राप्त ।
✡️समाज की महिलाओं को मेंहदी लगवाने हेतु निःशुल्क उचित वातावरण उपलब्ध ।
✡️विभिन्न राज्यों के परिधान , कुर्तियां, हेंडलूम, फेंसी चूड़ी ,होम डेकोर, आर्टीफ़िशियल जवेलरी, अचार, लेडीज़ जूतियाँ, मॉडयूलर किचन, हेंडबेग / पर्स आदि के उचित मूल्य के स्टाल ।
✡️कोई कूपन व्यवस्था नहीं, फ़्री एण्ट्री
✡️उचित मूल्य के खानपान के स्टाल शगुन केटरर बिट्टू भाई द्वारा व
✡️महिलाओं की निशुल्क़ एनिमिया, शुगर, बी॰पी॰ जाँच पैगिया अस्पताल द्वारा
परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया कि उमंग के अतिरिक्त
परिषद द्वारा अन्य सामाजिक प्रयास जैसे –
-परिषद के तीनों सार्वजनिक मेले हिंदी तिथियों के अनुसार और श्री रामलीला मैदान में आयोजित होते हैं । तीन में से दो मेले यानि तीज से पहले दिन परंपरा मेला और करवा चौथ से पहले दिन उमंग मेला विशेषकर महिला सशक्तिकरण को समर्पित है । केवल रंग वाले दिन शाम को लगने वाला अपना होली मेला विशेषकर सामाजिक समरसता को समर्पित ।
☸️बालिका / महिला रोज़गारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम *“उड़ान”* में वर्तमान में 6️⃣0️⃣ से अधिक बालिकाएँ ब्यूटिशियन व सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।
परिषद के कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष
☸️परिषद के स्थाई प्रकल्प *“स्वामी विवेकानंद होमोयोपेथीक आरोग्य केंद्र “* में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर क़िला स्ट्रीट पर प्रत्येक मंगलवार प्रातः 1️⃣0️⃣ बजे से 1️⃣ बजे आरोग्य केन्द्र का संचालन हो रहा है ।इस अवसर पर परिषद की सह संयोजिका काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल ने विशेषकर मेंहदी लगवाकर समाज की बालिकाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने आइं महिलाओं का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक सचिन पेगिया, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक आशीष गोयल, शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल व दीपक मित्तल जी, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, सह संयोजिका काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, शलभ बंसल, मनीष अग्रवाल, बिभु गोयल, आदेश गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अक्षत बंसल, डॉ अंकुर अग्रवाल, पारस गुप्ता, सुमित शंकर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गौरव गर्ग, अंकित अग्रवाल, एड. अंकुर सिंघल, अनमोल अग्रवाल, अनुज सिंघल, आशुतोष अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, मनोज जैन, निशांत रस्तोगी, सुमित गोयाल, निधि गोयल, मीतू गुप्ता, ईशा अग्रवाल, रेखा पैगिया, सोनिया अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, शिल्पी गोयल, प्रियंका अग्रवाल, निधी अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रोली अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, अंजली गोयल, गरिमा जैन, रितु जैन, रिया अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, ऋतु पैगिया, प्रिया अग्रवाल, ओजस्वी अग्रवाल, साक्षी गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।