करिश्मा – एक महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया

Spread the love
प्रदीप राजपूत
राघव मेडिकल

हरियाणा
14 अप्रैल 2020
करिश्मा – एक महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया
पानीपत। हरियाणा के जिले पानीपत में कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिला। यहां एक निजी अस्पताल में एक महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया है। सच ही कहा गया है ऊपर वाले की लीला अपरंपार होती है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। कई लोग संक्रमित हैं, वहीं सरकार ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया है।

इस बीच महिला के चार बच्चों को जन्म देने खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया है। दरअसल, लॉकडाउन के बीच पानीपत के मॉडल टाउन स्थित मल्होत्रा हॉस्पिटल में काजल पत्नी सोनित निवासी गांव खंदरावली जिला शामली, उत्तर प्रदेश ने चार बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन जच्चा व बच्चे की हालत गंभीर है। चारों बच्चों को नर्सरी में रखा गया है, जच्चा को बेहतर उपचार के लिए दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉ पुनीत मल्होत्रा ने बताया कि गर्भवती काजल को उनके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, काजल की हालत सामान्य नहीं थी, उनका प्रयास था कि काजल की डिलीवरी सामान्य हो, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी काजल की हालत सामान्य नहीं हुई, वहीं काजल का उपचार कर रहे डॉक्टरों व उन्हें पहले से पता था कि काजल के पेट में चार बच्चे पल रहे हैं। उन्होंने बताया कि काजल व बच्चों की हालत को ध्यान में रख कर अनुभवी डॉक्टरों से विचार विमर्श के बाद सोमवार की शाम को काजल की सर्जरी कर चारों बच्चों को जन्म दिलवाया गया। वहीं जन्म लेने वाले बच्चों में तीन लड़के व एक लड़की है।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *