धर्म
15 दिसम्बर 2023
कल से समस्त शुभ कार्याे पर लग जायेगी रोक, शुरू हो रहा है मलमास
पंचांग के अनुसार कल 16 दिसंबर शनिवार को सूर्य धनु राशि में गोचर करेगा। इस घटना को धनु संक्रान्ति कहा जाता है। इसके साथ ही मलमास भी आरंभ हो जाएगा और समस्त शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मलमास अथवा खरमास में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। इनके अलावा 27 दिसंबर को मंगल भी अस्त हो रहा है। ऐसे में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य यथा विवाह, गृह प्रवेश, विद्यारंभ, नवीन कार्यारंभ आदि पर पूर्णतया रोक लग जाएगी। जो 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति तक जारी रहेगी।
पंचांग की गणना के अनुसार 16 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 3.58 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा। अगले माह 14 जनवरी 2024 को सूर्य धनु से मकर राशि में आएगा। अतः 14 जनवरी के बाद ही सभी शुभ कार्य पुनः आरंभ हो सकेंगे।
क्या-क्या कर सकेंगे मलमास में मलमास में वैसे तो मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है परन्तु ग्रहजनित दोषों के निवारण हेतु आवश्यक पूजा-पाठ तथा दान-पुण्य जैसे कर्म किए जा सकेंगे। इस दौरान दुष्ट ग्रहों के अशुभ फल को टालने हेतु उन ग्रहों की कारक वस्तुओं का दान दिया जाना चाहिए। साथ ही यदि असहाय गरीब रोगियों को दवा दान करने एवं भूखों को भोजन खिलाने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।