कश्मीर आतंकवादी हमला - उत्तराखंड में हाई अलर्ट

कश्मीर आतंकवादी हमला – उत्तराखंड में हाई अलर्ट

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2025
कश्मीर आतंकवादी हमला – उत्तराखंड में हाई अलर्ट
देहरादून। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट है. देर रात पुलिस ने राजधानी देहरादून, धर्मनगरी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
इसके साथ ही राज्य भर में पुलिस चेकिंग कर रही है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. राज्य के डीजीपी के अनुसार जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद हमारी पुलिस हाई अलर्ट मोड में हैं. प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियानरू उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर क्षेत्रों में खास सुरक्षा एहतियात बरत रही है. मंगलवार रात देहरादून के एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हाई अलर्ट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस हेडक्वार्टर से राज्य के सभी 13 जिलों का हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है. उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हर हाईवे और संपर्क मार्ग पर चेकिंग हो रही है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हुई मौत- गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ. आतंकवादियों ने वहां घूमने गए पर्यटकों का सामूहिक नरसंहार किया. आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है. इनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद जम्मू कश्मीर चले गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी आतंकवादी को नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी सऊदी अरब दौरा अधूरा छोड़कर लौटे- उधर पीएम मोदी भी अपना विदेश दौरा छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं. पूरे देश में आतंकी हमले के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में आज हाई लेवल की मीटिंग होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ये मीटिंग लेंगे.

सीएम धामी ने की आतंकी हमले की निंदा- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला की कड़ी निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय एवं बर्बर कृत्य है. इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद, संस्कृति, शांति के साथ मानवता के मूल्यों पर हमला है. आतंकियों की जम्मू कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी भी कामयाब नहीं होगी. इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *