उत्तराखण्ड
21 जुलाई 2025
कांवड़ मेले के संपन्न होने में अब सिर्फ दो दिन शेष
हरिद्वारं उत्तराखंड में कांवड़ मेला अब अंतिम दौर में है. कांवड़ मेले के संपन्न होने में अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं. 23 जुलाई शिवरात्रि पर सभी कांवड़िए अपने-अपने गंतव्य पहुंचकर शिवालियों पर जल चढ़ाएंगे. लेकिन ये आखिरी दिन पुलिस के लिए काफी चुनौती भरे रह सकते हैं. हालांकि हरिद्वार पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारी की बात कह रहा है.
कांवड़ मेले के आखिरी दिनों में डाक कांवड़ का सैलाब अन्य कांवड़ों के मुकाबले अत्यधिक रहता है. जिस कारण सबसे महत्वपूर्ण पुलिस के लिए चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था रहती है. इसी पर जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने कहा कि डाक कांवड़ को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है. कई पार्किंग को भी बैकअप के तौर पर रखा गया है. हैवी व्हीकल का पूरा प्रबंध मेला क्षेत्र में किया गया है, जिससे अब तक फिलहाल सुचारू रूप से सभी व्यवस्थाएं चल रही है.
हरिद्वार एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने भी कांवड़ियों से अपील है कि वो पुलिस को सहयोग करे और किसी भी तरह का उत्पात न मचाए. कांवड़ियों के भेष में यदि कोई व्यक्ति उपद्रव मचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है. पुलिस की सबसे बड़ी टेंशन कांवड़ियों को उत्पाच मचाने से रोकना है.