कावड़ यात्रा - ट्रैफिक प्लान देखकर निकले

कांवड़ यात्रा – कई रास्ते बंद और रूट भी डायवर्ट, जानें क्या रहेगी ट्रैफिक एडवाइजरी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
7 जुलाई 2024
कांवड़ यात्रा – कई रास्ते बंद और रूट भी डायवर्ट, जानें क्या रहेगी ट्रैफिक एडवाइजरी
मेरठ/हरिद्वार। सावन का महीना शुरू होने वाला है। 18 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी और 22 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा। 4 अगस्त तक सावन के महीने में जहां कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे, वहीं भोले बाबा के हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार जाएंगे।

इसके चलते पुलिस ने दिल्ली से उत्तराखंड के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत हाईवे से कांवड़ यात्रियों के सफर को देखते हुए आम लोगों के लिए कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। ऐसे में आम लोग हरिद्वार किस रास्ते से जा सकेंगे, आइए जानते हैं।

इस तरह रहेगी हाईवे-एक्सप्रेस-वे से आवाजाही
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के एसपी-एसएसपी की सहमति से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। ट्रैफिक एडवाइजारी के अनुसार, 21 जुलाई की रात से नेशनल हाईवे-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। 4 अगस्त तक केवल हल्के वाहन जैसे बाइक-कार ही इन दोनों रूटों पर आना-जान कर सकेंगे।

इसके अलावा न ट्रक, न बस या न अन्य कोई भारी वाहन आएगा और जाएगा। 25 जुलाई की रात से जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां वन-वे ट्रैफिक कर दिया जाएगा। 27 जुलाई की रात से नेशनल हाईवे-58 से हल्के वाहनों की आवाजाही भी बंद हो जाएगी। केवल पास वाले वाहन ही आना-जाना कर सकेंगे। 29 जुलाई से 4 अगस्त तक नेशनल हाईवे-58 केवल कांवड़ यात्रियों के लिए खुला रहेगा, आम लोग का हाईवे से आना-जान बंद रहेगा।

बसों की आवाजाही इस तरह से रहेगी
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाली बसों का रूट भी बदला गया है। 21 जुलाई की रात से बसे रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादनगर रोड से नहीं बल्कि गागलहेड़ी-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर-करनाल-सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएंगी।

देहरादून से जाने वाले लोग भी इस रूट से आवाजाही कर पाएंगे। ऋषिकेश, हरिद्वार और कोटद्वार की बसें सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर होते हुए दिल्ली जाएंगी। दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, अलवर, आगरा की बसें करना होते हुए आना जाना करेंगी। यह रूट डायवर्जन 2 अगस्त तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *