संदीप कुमार – व्यूरो चीफ
उत्तराखण्ड
29 जून 2023
कांवड़ यात्रा को लेकर रुट डायवर्जन प्लान जारी देख कर निकले
हरिद्वार। कांवड मार्ग पर चार जुलाई से भारी वाहन और नौ जुलाई से 15 जुलाई तक हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर रुट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाला भारी यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, ऐसे समस्त भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर, हापुड़ से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे तथा जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगें। यदि कोई वाहन हापुड़ के अन्दर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहा है। ऐसे सभी वाहनों को पुलिस चौकी साईलों सैकेन्ड हापुड़ से खरखौदा की ओर नहीं आने दिया जाएगा। किठौर रोड पर भेजा जाएगा।
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से होकर जाना है। ऐसे सभी वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलों सैकेन्ड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिये जायेंगे। जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जायेगा।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना हैं। ऐसे रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेगी तथा वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कालेज, कस्बा किठौर से हापुड़ बुलन्दशहर बाईपास होते हुये दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर को जा सकेगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल. ब्लाक, खरखौदा की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूडकी, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह यातायात थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिये जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात जिसे गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना हैं, वह यातायात पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुये कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाला यातायात जिसे शामली बागपत व करनाल हरियाणा की ओर जाना है, ऐसे वाहन कस्बा किठौर स्थित हापुड़़ तिराहे से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से पिलुखवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासरा इंटरचेंज से ईस्टन पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
शामली, करनाल हरियाणा व बागपत की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन हापुड़- बुश्दशहर बाईपास होते हुए कस्बा किठौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
रोडवेज बस अड्डों की व्यवस्था
कांवड़ यात्रा को लेकर भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट बस स्टैंड पर भी बसों की व्यवस्था कर ली गई है। भैसाली बस अड्डे पर चार जुलाई की सुबह आठ बजे से 15 जुलाई तक बंद रहेगा। रोडवेज की बसों का संचालन सोहराबगेट बस अड्डा गढ रोड पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। जहाँ से रोडवेज बसें उपरोक्तनुसार डायवर्जन रूट के अनुसार सोहराबगेट बस अड्डे से चलेगी तथा उक्त मार्ग से ही सोहराबगेट बस अड्डे पर आयेगी। गांधी आश्रम चौराहे से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों की व्यवस्था
इस मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसे चार जुलाई की सुबह आठ बजे भैसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय बागपत बाईपास से ही चलेगी और शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगी। कावडियों की भीड को दृष्टिगत रखते हुये उक्त व्यवस्था पूर्व से लागू करने का भी विकल्प रखा गया है।
बडौत मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों की व्यवस्था
इस मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसे दिनांक दिनांक 4 जुलाई 2023 को सुबह आठ बजे से भैसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय रोहटा रोड बाईपास से ही चलेगी और शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगी। कावडियों की भीड को दृष्टिगत रखते हुये उक्त व्यवस्था पूर्व से लागू करने का विकल्प भी रखा गया है।
प्राईवेट बस अड्डों की व्यवस्था
कावंड मेले के दौरान प्राईवेट बस अड्डों की व्यवस्था दिनांक चार जुलाई की सुबह आठ बजे इन बस अड्डों को अस्थाई तौर पर निम्न स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के सामने से चलेगी।
किला परीक्षितगढ़ रोड पर चलने वाली समस्त प्राईवेट बसें पुलिस चौकी यादगारपुर बसंत बिहार किला रोड से चलेगी। हापुड़ रोड पर हापुड – बुलन्दशहर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें एल. ब्लाक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से चलेगी। सरधना व शामली के लिए चलने वाली रोडवेज व प्राईवेट बसे सरधना फ्लाईओवर से चलेगी। अंबाला बस स्टैंड बेगमपुल से चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के पास बनाये गये स्टैंड से चलेगी। बस स्टैंड से मवाना, बहसुमा, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर के लिए संचलित होगी।
डायवर्जन प्लान मेरठ जोन
दिल्ली-हरिद्वार - देहरादून मार्ग पर चलने वाला वाहन
हरिद्वार से दिल्ली जाने वाला वाहन रू- झबरेडा, देवबन्द, रामपुर तिराहा, पचेण्डा बाई पास, भोपा बाईपास, सिखेडा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ डासना तिराहा, विजयनगर बाईपास एनएच-24 से, यूपी गेट के रास्ते दिल्ली जाएंगे। इसी प्रकार वापस आयेगा।
देहरादून जाने वाला वाहन रू- देवबंद से तल्हेडी बुजुर्ग, नांगल, गागलहेडी, सैयद माजरा होते हुये छुटमलपुर से देहरादून जायेगा। इसी प्रकार वापस आयेगा।
बिजनौर से दिल्ली जाने वाला वाहन रू- बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुआ डासना तिराहा, विजयनगर
बाईपास एनएच-24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली जायेगा। इसी प्रकार वापस आयेगा।
मुरादाबाद की तरफ से बुलंदशहर होते हुऐ दिल्ली जाने वाला वाहन अनूपशहर- बुलन्दशहर सिकंदराबाद- दादरी-नोएडा होते हुए दिल्ली जायेगा एवं इसी मार्ग से वापस लौटेगा।
मुरादाबाद की तरफ से आने वाला वाहन जिसे हरियाणा पश्चिम जाना है अनुपशहर - बुलन्दशहर - सिकंदराबाद, दादरी इस्टर्न पैरीफेल एक्सप्रेस-वे नोएडा से हरियाणा पश्चिम जायेगा
एवं इसी मार्ग से वापस लौटेगा।
औघड़नाथ मंदिर पर कांवडियों द्वारा किये जाने वाले जलाभिषेक के अवसर पर टैफिक डायवर्जन स्कीम
मोदीपुरम्, रूडकी, हरिद्वार की ओर से आने वाले लाखों कावड़िये मेरठ कैन्ट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं जो टैंक चौराहा से माल रोड़ होकर एवं जादूगर चौराहा से सोफिया स्कूल की ओर मुड़कर रजबन बाजार व हनुमान चौक सदर से होकर औघड़नाथ मंदिर पर पहुंचते है। इस अवसर पर औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गाे पर बैरियर लगाकर यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस की डयूटी लगाकर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है। इस ओर जलाभिषेक करने वाले भक्त व कांवड़ियों को पैदल ही जाने की अनुमति दी जाती है।
निम्न स्थानों पर बैरियर व पुलिस की डियूटियां लगाकर जलाभिषेक से दो दिन पूर्व ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम लागू की जाएगी।
नैनसी चौराहा सरकुलर रोड
बालाजी मंदिर मोड़ वेस्ट एण्ड रोड़
शिवचौक आबूलेन
दर्शन एकेडमी
पार्किंग नैनसी चौराहा रोड
राम आफिसर्स मैस
गोल्डन पार्क तिराहा
दीवान स्कूल तिराहा