कांवड मेला शुरू आराध्य की आराधना करने के लिए निकल पड़े कांवडिये

कांवड मेला शुरू आराध्य की आराधना करने के लिए निकल पड़े कांवडिये

Spread the love

संदीप कुमार – व्यूरो चीफ

उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2023
कांवड मेला शुरू आराध्य की आराधना करने के लिए निकल पड़े कांवडिये
हरिद्वार। सनातन धर्म में सावन का महीना शुरू होते ही भोलेनाथ के भक्त बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा लेकर अपने आराध्य की आराधना करने के लिए निकल पड़ते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का पवित्र महीना हर वर्ष श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है. इस बार 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से सावन मास की शुरुआत हो रही है. पुरषोत्तम मास होने की वजह से इस बार सावन का महीना पूरे 2 महीने का होने वाला है, जिसके कारण शिव भक्तों को भोलेनाथ की आराधना का अधिक समय मिलने वाला है. 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. सावन के महीने की शुरुआत से ही कांवड़ यात्रा निकलना शुरू हो जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 4 जुलाई 2023 को पड़ रही है. कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी 4 जुलाई से होगी जो 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने के साथ समाप्त होगी.
सुरक्षा के मद्देनजर इस बार पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी प्लान तैयार है. मेले में बड़ी कांवड़ लाने पर रोक लगाई गई है. दिशा निर्देश का प्रसार प्रचार किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के सामने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है. जिलाधिकारी धीरज सिंह ग्बर्याल का कहना है कि कांवड़ मेले में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 13 स्थानों पर 50 हजार के करीब गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. साथ ही एक हजार के करीब टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी
इस बार कांवड़ मेले में तेज ध्वनि में डीजे बजाने और ऊंची कांवड़ पर प्रतिबंध रहेगा. कई चरणों में हुई अंतर राज्य बैठकों में दूसरे राज्यों के जिलों से आए अधिकारियों से भी अपने जिलों से हरिद्वार आने वाले कावड़ियों को इसके लिए एक जागरूक करने की अपील की गई है. कावड़ियों को सीमित आवाज में डीजे बजाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं हॉकी, त्रिशूल और डंडे लेकर भी कावड़ यात्रा में आने की मनाही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *