उत्तरखण्ड
18 जुलाई 2022
कांवड यात्रा के चलते सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, मदरसे रहेंगे बंद
हरिद्वार। कावड़ यात्रा के मद्देनजर यहां के स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. ये आदेश हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट विजय शंकर ने जारी किया। इसके अंतर्गत यहां के स्कूल और आंगवाड़ी केंद्र 20 से 26 जुलाई 2022 के बीच बंद रहेंगे. यानी छात्रों को 6 दिन का अवकाश मिलेगा। ये आदेश हरिद्वार के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। दरअसल कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई और उनके आवागमन के लिए सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. डीएम के आदेश के अनुसार 20 से 26 जुलाई तक हरिद्वार में सभी स्कूल, सरकारी और गैर सरकारी, निजी स्कूल, संस्कृत स्कूल, मदरसे और आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे। इस बार उत्तराखंड में कम से कम 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद कर रही है. सावन एक शुभ महीना है जो भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है. इसलिए, किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचने के लिए और संभावित सड़क बंद के मद्देनजर, हरिद्वार के सभी स्कूलों में 6 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.