उत्तर प्रदेश
16 जुलाई 2024
कांवड यात्रा – 19 जुलाई से वाहनों के आने जाने का रुट
मुरादबाद। एसपी यातायात ने बताया कि त्योहारों को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को समस्या न हो, किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास आरंभ हो रहा है। इसमें श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। श्रावण में परंपरागत कांवड़ यात्रा को लेकर 19 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम चार बजे तक मार्गों पर वाहनों के आने जाने के रुट में बदलाव किया गया है। जबकि 26 से 29 जुलाई तक फिर 30 से पांच अगस्त तक, 9 से 12 अगस्त तक इसके बाद 16 से 19 अगस्त तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। कांवड़ पथ पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
इन मार्गों पर होगा बदलाव
- महानगर से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैण्ड (प्रेम वंडल लैण्ड फ्लाई ओवर के नीचे) थाना कटघर होकर जाएंगी।
- महानगर से बिजनौर जाने वाले हल्के वाहन टीएमयू से होकर गुजरेंगे।
- बिजनौर / हरिद्वार/मुजफ्फरनगर को जाने व आने वाले भारी वाहन मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा जसपुर अफजलगढ़, धामपुर होकर बिजनौर के रास्ते जाएंगे।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें / बसें / ट्रक आदि) वाया मिलक से दिल्ली जाएंगे।
- रामपुर से शहर की ओर आने वाला भारी वाहन वाया-शाहबाद, बिलारी होकर अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर कटघर में रुकेंगे।
- शहर से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, शिकारपुर, बुलन्दशहर से होकर दिल्ली-मेरठ के लिए रवाना होंगे।
- अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर जाएंगे।
- बिजनौर रोड से बरेली/ रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कॉलेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते तिराहा होते हुए रामपुर / बरेली जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टी०एम०यू० की तरफ से हाईवे होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।
- छजलैट से कंठ स्योहारा मार्ग पर भारी एवं हल्के वाहनों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
- मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को मुरादाबाद कांठ, बिजनौर के स्योहारा, धामपुर, बिजनौर बैराज मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा