कांवड सेवा - पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस अधिकारियों ने किया नींबू पानी /चने /इलायची दाना के पैकेट व केले /प्रसाद का वितरण

कांवड सेवा – पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस अधिकारियों ने किया नींबू पानी /चने /इलायची दाना के पैकेट व केले /प्रसाद का वितरण

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 जुलाई 2022
अक्षत सिंह
कांवड सेवा – पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस अधिकारियों ने किया नींबू पानी /चने /इलायची दाना के पैकेट व केले /प्रसाद का वितरण
रायवाला/ऋषिकेश (सूर्यवंशम टाइम्स)। थाना रायवाला पुलिस पर्यटन केंद्र पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय तथा पुलिस के अन्य अधिकारीगणों द्वारा कांवडियों को नींबू पानी /चने / इलायची दाना के पैकेट व केले /प्रसाद जलपान करवाकर कर की गयी सेवा। साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा ऋषिकेश में वर्तमान समय में जारी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस के सभी उच्च अधिकारी गण की गोष्ठी ली गई तथा गोष्ठी कांवड़ क्षेत्र ऋषिकेश व रायवाला में कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा थाना गेट रायवाला पर बने पुलिस पर्यटन केंद्र पर कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को नींबू पानी, चना, इलायची दाना, केले व प्रसाद आदि वितरण कर उनकी कावड़ यात्रा सफल होने हेतु कामना की गई।

  प्रसाद वितरण के दौरान  अशोक कुमार,  पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के साथ करण सिंह नगन्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय, दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय, श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दिनेश चंद्र ढौंडियाल क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद्र पुजारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *