उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2023
कांस्टेबिल के साथ एक युवक द्वारा गाली -गलौज कर मारपीट, मुकदमा दर्ज
जसपुर । संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे जलूस में शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी कर रहे कांस्टेबिल के साथ एक युवक द्वारा गाली -गलौज कर मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ने एवं नेम पट्टिका तोड़ देने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । कांस्टेबिल महिपाल सिंह ने कहा कि नगर पंचायत महुआडाबरा में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य जुलूस आयोजित किया गया था जिसके शांति व्यवस्था हेतु उनकी ड्यूटी लगाई गई थी और वह जुलूस में ड्यूटी कर रहे थे कि बीती शाम 7रू10 बजे जैसे ही जुलूस नगर पंचायत के नए निर्मित प्रवेश द्वार के करीब पहुंचा तो महुआडाबरा वार्ड नंबर 2 निवासी प्रीतम सिंह उर्फ बबलू खटका पुत्र मंगला सिंह जो मदहोश था वह बार-बार भद्दे भद्दे कमेंट कर रहा था जिसको काफी समझाया गया और वह ज्यादे आक्रोशित हो गया तो कहने लगा कि तेरे जैसे कितने पुलिस वाले मैंने पीट रखे हैं तू मेरा क्या बिगाड़ लेगा , उसको जब चुप रहने के लिए कहा गया तो उसने अचानक गिरवान पकड़कर मार पीट कर गाली गलौच करते हुए वर्दी फाड़ दी और नेम पट्टिका तोड़ दी । जुलूस की दूसरी तरफ चल रहे कॉन्स्टेबल इस पाल आर्य ने पाकर बीच बचाव किया और वह भीड़भाड़ का फायदा उठा कर मौके से भाग गया । कॉन्स्टेबिल महिपाल सिंह के गले , चेहरे व शरीर पर काफी खरोच एंव गंभीर चोट आई है। इस दौरान उसके गले की सोने की चौन भी कहीं गिर गई है । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 332 , 353 , 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है ।