उत्तर प्रदेश
1 जुलाई 2025
काउंटर से ट्रेनों के तत्काल टिकट बुक कराएं तो आधार कार्ड साथ ले जाएं
बरेली। अब ट्रेनों में स्लीपर या एसी श्रेणियों में बिना आधार प्रमाणीकरण के तत्काल टिकट बुक नहीं कराया जा सकेगा। एक जुलाई से यह नियम लागू हो गया है। 15 जुलाई को यह व्यवस्था ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी लागू हो जाएगी। मंगलवार से तत्काल काउंटर टिकट बुक करने से पहले संबंधित यात्री को अपना मोबाइल नंबर देना होगा। ओटीपी के जरिये पहले आधार प्रमाणित किया जाएगा। उसके बाद ही टिकट बुक करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। इससे टिकटों की फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि सिस्टम अपडेट हो चुका है। मंगलवार से व्यवस्था लागू हो जाएगी।
