उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर 2025
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
बरेली/काठगोदाम। भारत सरकार के प्रथम गृह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वें जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस तथा 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2025 तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर रेलवे स्पोर्ट स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्ततनगर में ’’वाकाथन’’ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने वाकाथन से पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग सहित शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई कि ’’मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हँू जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।’’
शपथ उपरांत रेलवे स्पोर्ट स्टेडियम, रोड संख्या-4 से रेलवे अधिकारी क्लब, रोड संख्या-2 तक वाकाथन में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबध्ंाक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल के जवानों एवं खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह द्वारा किया गया।
इस मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, जी.आर.पी., राष्ट्रीय कैडेट कोर व खिलाड़ी तथा भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
