उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2022
कारोबारी से मोबाइल पर लाखो रुपए की रंगदारी मांगी, पुलिस ने चन्द घण्टों में किया खुलासा
हरिद्वार। तीर्थ नगरी में गोयल मिठाई कारोबारी से मोबाइल पर लाखो रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ज्वालापुर के आर्य नगर स्थित गोयल स्वीट्स के मालिक के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मिठाई कारोबारी प्रणव गोयल में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो उसमें दुकान पर पूर्व में दुकान पर कैसियर काम करने वाला इंजीनियरस का छात्र निकला। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह अपनी दुकान खोलना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी और उसने इसके लिए इस वारदात को अंजाम देना समझा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही हैै।