कार्बेट फाल में एक छात्र की डूबने से मौत एक लापता

कार्बेट फाल में एक छात्र की डूबने से मौत एक लापता

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 मई 2022
कार्बेट फाल में एक छात्र की डूबने से मौत एक लापता
कालाढूंगी । कार्बेट फाल में आज नहाने आये दिनेशपुर के द्रोण कालेज के एक छात्र की डूबने से मौत हो गयी जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। मौके पर तलाश जारी है। कालाढूंगी थाना प्रभारी राजबीर सिंह नेगी ने बताया कि उधमसिंह नगर के दिनेशपुर स्थित द्रोण कालेज के छात्रों का एक समूह सैर के लिये कार्बेट फाल आया था। बढ़ती तपिश के बीच दो छात्र रिंकी मंडल व अभिजीत अधिकारी कार्बेट फाल में उतर गये और नहाने लगे। इसी बीच दोनों भवंर में फंस गये और लापता हो गये। सूचना मिलते ही कालाढूंगी की पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। राहत व बचाव कार्य चलाया गया। नेगी ने बताया कि रिंकी मंडल का शव बरामद कर लिया गया है जबकि अभिजीत अधिकारी नामक युवक अभी लापता है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार आज कॉर्बेट फॉल नयागांव कालाढूंगी से बन रेंजर अमित द्वावासाकोटी द्वारा सूचना दी गई कि कॉर्बेट फॉल में नहाते समय दो छात्र डूब गए हैं उक्तसूचना पर राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों व छात्रों की सहायता से एक छात्र रिकी मंडल उम्र 18 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त छात्र को मृत घोषित किया गया है तथा दूसरे छात्र को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों द्वारा दूसरे छात्र की काफी खोजबीन की गई परन्तु नहीं मिला ना वक्त होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी कल प्रातः पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा डूबे हुए दूसरे छात्र की तलाश पुनः की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *