उत्तराखण्ड
24 फरवरी 2023
कालोनीवासियों ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
काशीपुर। सैनिक कालोनी निवासी कालोनीवासियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। ग्राम चांदपुर की सैनिक कालोनी निवासी पर्वतीय समाज की दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम अमय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बीती 4 फरवरी को सैनिक कालोनी निवासी एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में कालोनी निवासी दीपक पुत्र नूप सिंह को गिरप्तार किया गया था। कहा कि दीपक का परिवार अवैध रूप से सरकारी भूमि कब्जाकर निवासरत है। कहा कि दीपक के परिवार वाले दीपक की गिरप्तारी में पुलिस का सहयोग करने का कालोनी पासियों पर आरोप लगा रहे है तथा कालोनीवासियो को जान माल के नुकसान करने की धमकी दे रहे है। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व उन्हें देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालांें में सुनीता नेगी, दीपा, सीमा रावत, कमला गोस्वामी, बबीता देवी, नीमा पंत, उमा रावत, पूजा रावत, गीता देवी, ललीता, तुलसी डिमा देवी, शालू, सावित्री देवी, शांति देवी, भावना देवी, सब्बा देवी, मीना नेगी, बबीता देवी, आशी देवी आदि दर्जनों महिलाएं रही।