उत्तर प्रदेश
23 जुलाई 2022
कावंड यात्रा के कारण इन जिलों में सभी स्कूल 26 तक बन्द
मुरादाबाद। सावन के महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पहले ही विशेष तैयारियां की जा चुकी है. इस बीच यूपी के एक और जिले में स्कूल कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. मुरादाबाद के जिलाधिकारिक ने अपने आदेश में कहा सभी स्कूलों और कॉलेजों को 25-26 जुलाई को बंद किया गया है. मेरठ के बाद गाजियाबाद और अब मुरादाबाद में स्कूलों को कांवड़ यात्रा के कारण बंद कर दिया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कावंडिए रहेंगे. ऐसे में किसी भी तरह की यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस कारण 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच स्कूल और कॉलेजों के बंद कर दिया गया है.