काशीपुर की अंकिता ने की बरेली निवास पर आत्महत्या

काशीपुर की अंकिता ने की बरेली निवास पर आत्महत्या

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 सितम्बर 2021
काशीपुर की अंकिता ने की बरेली निवास पर आत्महत्या
काशीपुर/बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली अंतर्गत श्यामगंज की आंचल कॉलोनी में रहने वाले सर्राफा कारोबारी नीतेश अग्रवाल की पत्नी 31 वर्षीय निकिता अग्रवाल ने रविवार शाम घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के मायके सूचना मिलते ही काशीपुर से बरेली पहुंच गए हैं। नीतेश अग्रवाल की आलमगीरीगंज में सराफा की दुकान है। आंचल कॉलोनी में वह अपनी पत्नी निकिता, सात वर्षीय बेटा दक्ष और पांच वर्षीय बेटी धरा के साथ रहते हैं। नीतेश रविवार को दुकान पर थे। शाम करीब पांच बजे नौकर दीपक के साथ निकिता ने दोनों बच्चों को भी दुकान पर भेज दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे दीपक घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने डोरबेल बजाई, आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो फोन करके नीतेश को सूचना दी। कुछ ही देर में नीतेश घर पहुंचे। पहले तो उन्होंने आवाज दी लेकिन जवाब न मिलने पर डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे। वहां कमरे में पंखे में बंधे दुपट्टे के सहारे निकिता का शव लटक रहा था। बेड पर पास ही एक पीढ़ा रखा था, जिसे उन्होंने निकिता के पैरों के नीचे लगाया कि शायद वह जीवित हों तो कुछ सहारा मिल जाए। मगर कोई हलचल न देखकर पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक, श्यामगंज चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला आदि मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने भी काफी देर तक घर की तलाशी लेकिन वहां से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। इसी बीच काशीपुर में कविनगर क्षेत्र में रहने वाले निकिता के मायके वालों को सूचना दे दी गई। रात करीब साढ़े दस बजे मायके वाले भी निकिता की ससुराल पहुंच गए। उनके द्वारा नीतेश से निकिता के खुदकुशी करने का कारण पूरा गया लेकिन उन्होंने सबकुछ ठीक होने की बात कही। हालांकि उनके एक रिश्तेदार ने जरूर कुछ तनाव में रहने की बात कही लेकिन नीतेश ने इससे इनकार कर दिया। वहीं निकिता के पिता ने भी नीतेश से कोई बात नहीं की। जब नीतेश ने बात करने का प्रयास किया तो वह नाराज हो गए। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, काशीपुर में यह दुरूखद समाचार मिलते ही तमाम लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *