उत्तराखण्ड
1 सितम्बर 2024
काशीपुर की बेटी बनी एसडीएम
काशीपुरं । नगर में रहने वाली याक्षी अरोरा ने पीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम बनी है। याक्षी अरोरा काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी व्यापारी सुरेन्द्र अरोरा की पुत्री है। उन्हे लोकसेवा आयोग उत्तराखण्ड की परीक्षा पास कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके निवास पर बधाईयों देने वालों का ताता लगा है। हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।