उत्तराखण्ड
5 दिसम्बर 2024
काशीपुर के सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधको की 6 दिसम्बर एक कार्यशाला आयोजित
काशीपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ शाखा काशीपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत कराया गया कि दिनाँक 6 दिसम्बर को अब परिवर्तित स्थान महुआखेङा गंज स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रात. 10.00 बजे से काशीपुर के सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधको की एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी । कार्यशाला उपरोक्त दिवस को चार सत्रों में आयोजित की जायेगी जिसमें विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार , बेहतर शिक्षा किस प्रकार विद्यार्थियों को प्रदान की जाये इत्यादि विषयों पर चर्चा की जायेगी । इसके अतिरिक्त नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू , बीऽ आरऽ सीऽ समन्वयक अनिल चौहान एवं समस्त सीऽ आरऽ सीऽ समन्वयक का सम्बोधन भी उपरोक्त कार्यशाला में होगा । संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा सभी मान्यताप्राप्त निजी विद्यालय के प्रबन्धक से अपील की गई है कि वह इस कार्यशाला में शामिल होकर नित नये आयामो को स्थापित करने हेतु कार्यशाला में अवश्य प्रतिभाग करें ।