काशीपुर छात्रसंघ - गुरकीरत अध्यक्ष व सचिव फैजुल बने

काशीपुर छात्रसंघ – गुरकीरत अध्यक्ष व सचिव फैजुल बने

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 दिसम्बर 2022
काशीपुर छात्रसंघ – गुरकीरत अध्यक्ष व सचिव फैजुल बने
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के सीधे मुकाबले में गुरकीरत सिंह भुल्लर को 1476 और सूर्यम श्रीवास्तव को कुल 957 मत मिले। अभाविप के प्रत्याशी सूर्यम श्रीवास्तव को 519 मतों से पराजित किया। महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के तुरंत बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण कराई।

शनिवार को राधेहरि महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान कुल मतदाता 5731 में से 2669 छात्र-छात्रा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, वि श्वविद्यालय प्रतिनिधि व कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए मतदान हुआ। जबकि उपाध्यक्ष रिशु सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष हरजिंदर, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि रजत तिवाड़ी और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए। देर शाम 9.15 बजे विजयी मतदाताओं की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दावेदार गुरकीरत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभाविप के सूर्यम श्रीवास्तव को कांटे की टक्कर में 519 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। गुरकीरत सिंह भुल्लर ने 1476 और सूर्यम श्रीवास्तव को कुल 957 और किदार्थ सिंह सिद्धू को 79 मिले। जबकि 333 छात्र-छात्राओं ने किसी भी प्रत्या शी को पसंद नहीं करते हुए नोटा में मतदान किया। पद प्रत्याशी का नाम कितने मत मिले
अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर 1476
अध्यक्ष सूर्यम श्रीवास्तव 957
अध्यक्ष किदार्थ सिंह सिद्धू 79
उपाध्यक्ष रिशु सिंह निर्विरोध
छात्रा उपाध्यक्ष हरजिंदर निर्विरोध
सचिव फैजुल रहमान 694
सचिव अभय अरोरा 681
सचिव आकाश कुमार 526
सचिव संजीव कुमार 287
सचिव अभय रुहेला 110
संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा 1294
संयुक्त सचिव मोहम्मद फैजान 746
कोषाध्यक्ष सोनिया 1399
कोषाध्यक्ष तुषार गुप्ता 840
विवि प्रतिनिधि जतिन कुमार 1323
विवि प्रतिनिधि मोहम्मद अनस 831
कला संकाय अमन सिंह 982
कला संकाय मोहम्मद सादाब 389
वाणिज्य संकाय रजत तिवाड़ी निर्विरोध
विज्ञान संकाय सुनील कुमार निर्विरोध

मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर 4, सचिव पद पर 51, संयुक्त सचिव पद पर 94, कोषाध्यक्ष पद पर 50, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 91 और कला संकाय प्रतिनिधि पद पर 43 कुल 333 छात्र-छात्रों ने नोटा का प्रयोग किया।

मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राचार्य डॉ. चंद्रराम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. महीपाल सिंह, प्रो. डॉ. मृत्युजंय सिन्हा, डॉ.रीता सचान, डॉ. स्नेह लता, डॉ.मेवा फरोश, डॉ. रमेश कश्यप, प्रो. आशा राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *