उत्तराखण्ड
18 मई 2025
काशीपुर डिपो में नीलाम होने आई बसों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू
काशीपुर। रोडवेज डिपो कार्यशाला में तीन डिपों से नीलाम होने आई बसों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंडल मुख्यालय से पहुंची टीम बसों के चेसिस नंबर काट कर आरटीओ में जमा कराएगी। इसके बाद बसों को कंडम घोषित किया जाएगा।
काशीपुर रोडवेज डिपो कार्यशाला में बनाए गए नीलामी यार्ड में लगभग तीन-चार महीने पहले काठगोदाम, रामनगर व काशीपुर डिपो की किलोमीटर पूरा कर चुकी 29 बसों को यार्ड में खड़ा कराया गया था।
डिपो सूत्रों ने बताया इस प्रक्रिया में लगभग एक पखवाड़े से अधिक का समय लग सकता है। साथ ही बताया कि रामनगर व अल्मोड़ा से लगभग छह बसें कई महीने पहले नीलामी प्रक्रिया में आईं थीं। उन बसों के किमी पूरे नहीं होने पर उन्हें मैदानी रूट पर चलवाकर किलोमीटर पूरा कराया जा रहा है। किमी पूरे होने के बाद ही उन बसों की भी नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी।
कार्यशाला के सीनियर फोरमैन मोहम्मद यामीन ने बताया कि नीलामी यार्ड में विभिन्न डिपो से नीलाम होने आई बसों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। टीम पहले सभी बसों के चेसिस नंबर को काटेगी