उत्तराखण्ड
24 दिसम्बर 2025
काशीपुर बार एसोसिएशन चुनाव मतदान – ठण्ड में भी मतदाताओं में जोश
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आज मतदान जारी है गुलाबी ठण्ड में भी मतदाताओ का जोश देखने को मिल रहा है। सभी प्रत्याशियांे के समर्थक अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिख रहे है। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद पर चार दावेदारों के बीच मुकाबला होना तय है। सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं और उप सचिव पद पर भी तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश की है। कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर दो तथा आय-व्यय निरीक्षक पद पर भी दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल मिलाकर सात प्रमुख पदों के लिए उन्नीस प्रत्याशी अधिवक्ताओं का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी पंद्रह प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे चुनावी प्रतिस्पर्धा और अधिक रोचक बनी हुई है।
चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान नियमों के अनुरूप और शांतिपूर्ण ढंग हो रहा है। मतदान के बाद देर शाम मतगणना होगी उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में इस चुनाव को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है,
