उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2022
काशीपुर में डॉक्टर व एक परिवार के चार सदस्य सहित 74 पॉजिटिव मिले
देहरादून/काशीपुर। उत्तराखंड में स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आब बुधवार को कोरोना के 4402 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 82 हजार को पार कर गई है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चम्पावत में 75, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 126, उधम सिंह नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 नए मरीज मिले हैं। राज्य भर में बुधवार को छह संक्रमितों की मौत हुई।
वहीं नगर में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर, एक फार्मेसिस्ट, एक पुलिसकर्मी व टांडा उज्जैन निवासी एक परिवार के चार सदस्य समेत विभिन्न स्थानों के 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि 17 जनवरी को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के एक फार्मेसिस्ट व एक डॉक्टर के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। 18 जनवरी की देर रात आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एक पुलिस कर्मी सहित 74 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।