उत्तराखण्ड
10 अप्रैल 2020
काशीपुर में दिल्ली से लौटे युवक मिलने से पुलिस में हडकम्प
काशीपुर । काशीपुर में दिल्ली से आये एक युवक की सूचना मिलने से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस को जानकारी मिली कि मौहल्ला कानूनगोयान में काली मंदिर के निकट एक घर में दिल्ली से आया एक युवक ठहरा हुआ है तथा उक्त घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा है। इस पर पुलिस टीम ने आनन-फनान में मौके पर पहुंच जिस घर में युवक ठहरा था टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचे उक्त युवक के बारे में जानकारी ली। उस मकान स्वामी से उसके बारे में जानकारी ली। परंतु तब तक युवक अपनी रिश्तेदारी में जा चुका था। बाद में पुलिस ने उसकी रिश्तेदारी में पहुंच युवक को अपनी हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। मकान स्वामी ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक उसका मित्र है तथा वह दिल्ली से आया था जो कल ही अपनी रिश्तेदारी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा में चला गया। इस पर पुलिस टीम ने थाना आईटीआई पुलिस को संपर्क कर युवक के बारे में जानकारी दी। आईटीआई थाना पुलिस ने जब उक्त युवक के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका स्विच आॅफ आया। जिस पर पुलिस ने उसके रिश्तेदार को फोन पर संपर्क साध मौके पर पहुंच दिल्ली से आये उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में उक्त युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम के सुपुर्द कर दिया गया।