उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर 2022
काशीपुर में बनेगा आईएसबीटी – परिवहन मंत्री
काशीपुर। कुंडेश्वरी में आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने यह घोषणा की। परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि वह काशीपुर में आईएसबीटी बनने पर फैले भ्रम को दूर कर देना चाहते हैं। हम काशीपुर में आईएसबीटी बना रहे हैं। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रामनगर, रुद्रपुर में अलग-अलग आईएसबीटी बन रहा है। एक आईएसबीटी काठगोदाम में भी बनाया जा रहा है। टनकपुर में सेंट्रल डिपो बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 200 करोड़ की एक कंपनी का इन्वेस्टमेंट काशीपुर सिडकुल में हो रहा है। मंत्री चंदन रामदास और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सिडकुल स्थित एक कंपनी का उद्घाटन भी किया। अजय भट्ट ने कहा कि यहां आने वाले उद्योगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलें सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है।