प्रदेश में जहां बसेगी पहली टाउनशिप प्रस्ताव पारित

काशीपुर में बनेगा ईएसआई अस्पताल

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 मई 2023
काशीपुर में बनेगा ईएसआई अस्पताल
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की रुद्रपुर में हुई बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशीपुर में भी ईएसआई अस्पताल बनेगा। बैठक में सीएम ने आश्वासन दिया कि अब शिकायत मिलने के बाद ही लेबर इंस्पेक्टर उद्योगों के निरीक्षण के लिए जाएंगे। उद्योगपतियों और सरकार के बीच विवाद को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा। सीएम ने बैठक में उठने वाली अधिकतर समस्याओं का समाधान देकर कुशल प्रशासनिक कार्यक्षमता का परिचय देकर उद्योगपतियों को संतुष्ट किया। शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि औद्योगिक जगह से जुड़े लोगों के साथ संवाद बना रहे। औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को शामिल किया गया है। बैठक में जो सुझाव मिले हैं, उन पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। बड़ी बैठकें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हों, इसलिए उद्योग मित्र की इस बैठक का आयोजन रुद्रपुर में किया गया है। इस प्रकार की बैठकें छह महीने में एक बार हों, इसका प्रयास किया जाएगा। सीएम ने इस दौरान प्रशासनिक कार्यकुशलता का परिचय देते हुए उद्योगपतियों की लगभग अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडी तिवारी एकीकृत औद्योगिक आस्थान चौक पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने नेशनल हाईवे किनारे किए गए सौन्दर्यीकरण कार्यों की तारीफ की। उन्होंने सिडकुल पार्क में पौधरोपण भी किया। तिवारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष हरीश पनेरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गणेश उपाध्याय, पीसी शर्मा सहित अन्य लोगों ने सिडकुल में तिवारी की मूर्ति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में मुख्यमंत्री धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नगर निगम के अधीन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 वेंडर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। योजना के लिए भारत सरकार से प्राप्त लक्ष्य का 85 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर नगर निगम रुद्रपुर को प्रदेश के सभी निकायों में पहला स्थान मिला है। सम्मानित होने वालों में राजा राम रस्तौगी, सुभाष रस्तौगी, सुभाष गुप्ता, सुरेश कुमार शर्मा, सूरज सिंह कश्यप, दीपक कुमार सागर, हिमांशु शर्मा, राम प्रकाश, नन्हे सागर, राम सहारे गुप्ता, राम चंदर राठौर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *