उत्तराखंड
11 जनवरी 2023
काशीपुर में बसेगे तीन नए शहर
देहरादून | राज्य में नई टाउनशिप बसाने के लिए आवास विभाग ने अंतिम तौर पर दस स्थानों का चयन कर लिया है। संबंधित कंपनी को जल्द इन स्थानों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून में तीन जगहों पर टाउनशिप बसाने का चयन हुआ है।
यूएसनगर में भी तीन जगहों पर टाउनशिप बसाई जाएगी।
आवास एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तावित नई टाउनशिप को लेकर बैठक की। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि पहले उत्तराखंड में कुल 23 टाउनशिप के लिए 23 स्थान चिन्हित किए गए थे। जिसमें गढ़वाल मंडल में 12 और कुमाऊं मंडल में 11 स्थान शामिल थे। इसके लिए जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति का गठन कर विस्तृत अध्ययन किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद दोनों मंडलों से 15 स्थानों को चुना गया, जिसमें जमीन की उपलब्धता के आधा पर अंतिम तौर पर 10 स्थानों का चयन किया गया है। अग्रवाल नई टाउनशिप की वित्तीय और व्यावहारिक अध्ययन को पूरा करने के लिए नियुक्त मैकेंजी कंपनी को अपनी रिपोर्ट समय से देने के निर्देश दिए। इसके लिए प्राथमिकता पर तकनीकी सलाहकार तय करने को कहा। अग्रवाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में नियोजित विकास को बढ़ावा देना चाहती है।
इस मौके पर सचिव आवास एसएन पांडेय, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडेय, संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का, चीफ टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इन स्थानों का चयन
डोईवाला, छरबा सहसपुर, आर्केडिया (तीनों देहरादून), गौचर (चमोली), रामनगर, हल्द्वानी गौलापार (दोनों नैनीताल) , पिथौरागढ़ (नैनी-सैनी एयरपोर्ट), पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर (तीनों यूएसनगर)।