उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2020
काशीपुर में सिलेण्डर फटा एक की मौत
काशीपुर। नगर में तेज धमाके के साथ हीलियम गैस से भरा सिलेंडर फट गया। आपको बता दें कि हजरतनगर गंगे बाबा रोड काशीपुर निवासी मौहम्मद फारूख 60 वर्ष पुत्र अज्ञात पिछले काफी समय से महाराणा प्रताप चैक के समीप गुब्बारो की बिक्री कर परिवार का भरण पोषण किया करता है। रात्रि लगभग 7 बजे घर में रखे हीलियम गैस से भरे सिलेण्डर को एक स्थान से दूसरे रख रहा था इसी दौरान अचानक सिलेंण्डर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे वह वृद्ध गंभीर रूप से लहूलुहान हुआ जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। इस बीच घायल को परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें