उत्तराखण्ड
20 दिसम्बर 2024
काशीपुर: रेल पटरी पार कर रहा युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया
काशीपुर। काशीपुर के खड़कपुर निवासी दुर्गेश (39) टांडा उज्जैन के पास बृहस्पतिवार देर शाम रेल पटरी पार कर रहा था, तभी काशीपुर से मुरादाबाद जा रही में आने से उसकी टांगें कट गईं। इसकी सूचना रेलवे मास्टर ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को काशीपुर के उप जिला राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया