काशीपुर - सुबह-सुबह फैक्ट्री श्रमिकों को लेकर आ रही एक बस पलटी

काशीपुर – सुबह-सुबह फैक्ट्री श्रमिकों को लेकर आ रही एक बस पलटी

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 जुलाई 2023
काशीपुर – सुबह-सुबह फैक्ट्री श्रमिकों को लेकर आ रही एक बस पलटी
काशीपुर। काशीपुर में आज सुबह फैक्ट्री श्रमिकों को लेकर आ रही एक बस धनौरी रामनगर रोड के पास पलट गई। दुर्घटना में एक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बीस से अधिक महिला पुरूष श्रमिक घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पहले सरकारी अस्पताल लाया गया । दुर्घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार युसुफ अली तुरंत मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आज सुबह की शिफ्ट के लिए रामनगर रोड स्थित एस पी एन जी फैक्ट्री के श्रमिक बस संख्या यूके 04 पी ए -0137 से आ रहे थे कि धनौरी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि बस के चारों पहिये आसमान की ओर हो गये। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को निकाला। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। इस बीच सन्नी पुत्र शंकर प्रसाद निवासी सैनिक कालोनी गौशाला मोड़,की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी । बताया जा रहा है कि करीब 40- 42 श्रमिक थे । घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया बसंती, पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया,मीना पत्नी आलम सिंह रावत,पीरूमदारा पूजा महेंद्र सिंह , अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरुमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरु मदारा सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत कई लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *