उत्तराखण्ड
10 मई 2021
काशी चेरिटैबिल ब्लड बैंक को भी मिली प्लाज्मा निकालने की इजाजत
काशीपुर । काशीपुर क्षेत्र में प्लाज्मा के लिए परेशान हो रहे रोगियों व उनके परिजनों के लिए राहत खबर है। क्योकि कोरोना रोगियों के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी को कारगर माना जाता है इसलिए अब सरकार ने पूरे कुमाऊ को जहां जहां अफ्रेसिस मशीन और कंपोनेंट है वहां सभी संस्थान को प्लाज्मा निकालने की इजाजत दे दी है इसमें काशीपुर का काशी चेरेटेबिल ब्लड बैंक भी शामिल है। आप सभी से अनुरोध है कि अपना ब्लैड व प्लाज्मा दान करें जिससे मरीजों का इलाज समय से हो सके।