8 दिसम्बर 2020
किसानों ने बाजार में घूमकर भारत बन्द किया आवाहन
काशीपुर। कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद के ऐलान का असर मंगलवार को काशीपुर क्षेत्र में भी देखने को मिलना शुरू हो गया है। किसानों ने जेल रोड से मेन मार्केट होते हुए रतन रोड पर भारत बन्द का बैनर लेकर मार्च किया व हाथ जोड कर बन्द में सहयोग मांगा। सोमवार को किसानों ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर डोर टू डोर दुकानों पर जाकर व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। व्यापारियों ने भी किसानों की इस लड़ाई को हक की लड़ाई कहकर उनको पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया है। किसानों ने कहा कि सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक किसान इसका विरोध करते रहेंगे। उन्होने बताया कि दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए काशीपुर अलावा सितारगंज बाजपुर, रुद्रपुर से भी किसान छोटे-छोटे जत्थों में दिल्ली के लिए निकले।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।