उत्तराखण्ड
30 अप्रैल 2024
किसान आंदोलन – अमृतसर जाने वाली दो ट्रेनों का रूट बदला
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन की ओर से सोमवार को अम्बाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 30 अप्रैल को ही लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। बताया कि यह ट्रेनें अम्बाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। साथ ही अमृतसर से एक मई को चलने वाली अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस भी सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला-के रास्ते चलाई जाएगी।