किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन दो हिस्‍सों में बंटी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन दो हिस्‍सों में बटी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

Spread the love

उत्तर प्रदेश
25 अगस्त 2024
किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन दो हिस्‍सों में बटी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
बिजनौर। किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन दो हिस्‍सों में बंट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इंजन सहित 8 डब्बे बिजनौर के सित्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहीं, गार्ड सहित 13 डब्बे चकराजमल के पास छूट गए. ट्रेन के डब्बों में सैकड़ों यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी और यात्री थे। रेलवे पुलिस ने चार बसों से यूपी पुलिस अभ्यर्थीयों को बरेली के लिए रवाना किया. बताया गया कि यह हादसा सियोहारा थाना क्षेत्र के पास घटी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के चार बजे किरोजपुर से धनबाद जा रही 13308 किसान एक्सप्रेस ट्रेन सियोहारा थाना क्षेत्र के चकराजमल के पास पहुंची थी. तभी अचानक कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्‍सों में बट गई. इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बताया गया कि ट्रेन के 13 डब्बे पीछे ही रह गए. वहीं, इंजन समेत 8 डब्बे स्टेशन पहुंच गए। हादसे की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्‍काल चार बसें बुलाकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्‍यर्थियों को बरेली भेजवाया। उधर, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के पीछे बचे डिब्‍बों को स्‍योहारा रेलवे स्‍टेशन पर भेजवाया. इसके चलते रेलवे मार्ग घंटों बाधित रहा। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन औ हबीबवाला और पंजाब मेल को धामपुर रेलवे स्‍टेशन पर दो घंटे तक रोका गया। रेलवे अफसरों का कहना है कि गलीमत रही कि किसान एक्‍सप्रेस ट्रेन के पीछे कोई अन्‍य ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे इस घटना की जांच में जुट गया है. यात्रियों को भी सुरक्षित गंतव्‍य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अफसरों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *