उत्तराखण्ड
30 जनवरी 2023
कुंती नाले के पास मलारी में टूटा हिमखंड
चमोली। कुंती नाले के पास मलारी में हिमखंड टूटने की खबर सामने आई है। अभी तक हिमखंड के टूटने से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भारत-चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की खबर के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं उठा। जिसके बाद देखते-देखते वहां अफरातफरी मच गई है। खबर है कि मलारी गांव से कुछ पहले ही यह हिमखंड टूटा है। अभी कोई जान हानि की सूचना नहीं मिली है।